ADA Board Meeting: 738 करोड़ से 331 हैक्टेयर में बनेगी एक कॉलोनी, नाम होगा ग्रेटर अलीगढ़

ADA Board Meeting Greater Aligarh decision

एडीए बोर्ड मीटिंग में कमिश्नर, डीएम और अन्य अधिकारी
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


अलीगढ़ कमिश्नर रविन्द्र की अध्यक्षता में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की 83वीं बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड बैठक में एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं पर आधारित एजेण्डा प्रस्तुत किया। बोर्ड बैठक में 08 प्रस्ताव रखे गये, जिसमें ग्रेटर अलीगढ़ आवासीय योजना के भू उपयोग परिवर्तन, कर्मचारियों के पारश्रमिक में वृद्धि, इंजीनियर्स कॉलोनी के नियमितीकरण, ग्राम सुजानपुर में भू उपयोग परिवर्तन, पीएमयू के गठन के साथ ही प्रदेश सरकार से मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत आवंटित धनराशि के व्यय पर भी चर्चा की गई। 

एडीए बोर्ड बैठक में अलीगढ़-खैर मुख्य मार्ग पर प्रस्तावित ग्रेटर अलीगढ़ आवासीय योजना पर आपसी सहमति के आधार पर क्रय की जाने वाली भूमि पर होने वाले अनुमानित व्यय 738.50 करोड़ का अनुमोदन दिया गया। अलीगढ़ को एक मॉडल और आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित एवं पूरी तरह सुरक्षित आवासीय टाउनशिप की सौगात मिली है। जल्द ही काम शुरू होगा। 

खैर रोड पर 7 गांव मूसेपुर करीब जिरौली, जिरौली डोर, अटलपुर, अहमदाबाद, रूस्तमपुर अखन, जतनपुर चिकावटी एवं ल्हौसरा विसावन में सरकारी 20.11 हैक्टेयर एवं निजी 311.734 हैक्टेयर कुल 331.844 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना विकसित किये जाने का अनुमोदन प्राप्त हुआ था। ग्रेटर अलीगढ़ आवासीय योजना को शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण, नये शहर प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित करते हुए 350 करोड़ की धनराशि सीड कैपीटल के रूप में स्वीकृत करने के सापेक्ष 150 करोड़ की धनराशि चालू वित्तीय वर्ष में व्यय करने के लिए प्राधिकरण को उपलब्ध कराई जा चुकी है। कमिश्नर द्वारा योजना को हरी झण्डी दे दी है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *