पटना. बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अब 30 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे. उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र भेज दिया है. पहले उन्होंने 16 जनवरी तक छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. केके पाठक सिस्टम से नाराज बताए जा रहे हैं. पिछले दो दिन से लगातार पाठक को मनाने की कोशिश हो रही थी लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस कोशिश में असफल रहे.
ऐसी स्थिति में नीतीश सरकार अगले दो से तीन दिनों में नए एसीएस की पोस्टिंग कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, नए अधिकारियों का नाम भी सरकार के स्तर से तय हुआ है. अब तक सचिव वैद्यनाथ यादव एसीएस के प्रभार में हैं.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 23:10 IST