
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा हरदोई-सीतापुर मार्ग पर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में बरगदिया बॉर्डर के पास हुआ। इसमें बाइक सवार तीन लोंगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही तीनों बाइक सवार की मौत हो गई।
इनमें से एक की शिनाख्त सीतापुर जनपद के मिश्रिख थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया गांव निवासीद सूरज राजवंशी (23) के रूप में हुई है। उसके साथ दो महिलाएं बाइक पर सवार होकर जा रही थीं। दोनों महिलाओं की भी मौत हो गई है। शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।
रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर
वहीं, दूसरा हादसा लोनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर गर्रा पुल के पास हुआ। इसमें रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। युवकों की शिनाख्त लोनार निवासी बब्बन (23), मोनू (22) और बाजपुर नकटौरा निवासी रितिक (22) के रूप में हुई है।