नई दिल्ली :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रविवार को कहा कि उसने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन को पत्र लिखकर परिसर के दीवारों पर ‘राष्ट्र विरोधी’ नारे लिखने की हालिया घटना की जांच कराने की मांग की है. छात्र संगठन ने प्रशासन से नारे लिखने वालों की तत्काल पहचान करने और ऐसे मामलों को रोक पाने में असफल होने को लेकर जिम्मेदारी तय करने की भी मांग की है.