AAP के MP संदीप पाठक का ओडिशा सरकार पर हमला, कहा-राज्य अफसरों के हाथ में गिरवी

हाइलाइट्स

AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि ओडिशा में विकास के नाम पर जीरो काम हुआ है.
संदीप पाठक बोले- बाहर से अफसर आकर ओडिशा को चलाते हैं.
संदीप पाठक बोले-ओडिशा की जनता अब बदलाव चाहती है.

भुवनेश्वर. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक शनिवार को एक दिन के ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में मीडिया को संबोधित करते हुए संदीप पाठक ने कहा कि राज्य में बीजेपी और बीजेडी के गठबंधन की बात सामने आ रही है. ओडिशा की जनता अब बदलाव चाहती है. नवीन पटनायक को मुख्यमंत्री बने हुए लगभग 25 साल हो गए हैं. जनता बड़े प्यार और उम्मीद के साथ नवीन पटनायक को वोट देती है जीतने के बाद नवीन पटनायक एक तरफ बैठ जाते हैं और कहते हैं कि अब सरकार अफसर चलाएंगे.

राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने आगे कहा कि यह ओडिशा की जनता के साथ धोखा है. जनता ने नवीन पटनायक को वोट दिया था ना कि किसी अफसर को. क्या ओडिशा में आज कोई एक भी ऐसा नेता नहीं है जो राज्य को चला सके. बाहर से अफसर आते हैं और यहां पर आकर राज करते हैं. जिसके दिल में ओडिशा के लिए दर्द ही नहीं होगा वह ओडिशा की भलाई कैसे कर सकता है?

Lok Sabha Elections Date: पंजाब की 13 सीटों पर कब डाले जाएंगे वोट, किसानों का क्या होगा रोल? 55% आबादी एससी और OBC

AAP के राज्यसभा MP संदीप पाठक ने बोला ओडिशा सरकार पर हमला, कहा- राज्य को अफसरों के हाथ में गिरवी रखा

ओडिशा में क्या विकास हुआ?
राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यहां के गांव में स्कूल बने? क्या आज गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकता है? क्या ओडिशा में सरकारी अस्पताल बने? इलाज के नाम पर एक कार्ड बना दिया और कह दिया कि इसमें इतने पैसे डाल दिए गए हैं, अब आप उस कार्ड को लेकर अस्पतालों में दर-दर भटकते रहिए. आज ओडिशा की जनता के पास ना तो अच्छा इलाज है, ना अच्छी शिक्षा है और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है. आप किसी भी क्षेत्र में जाकर देख लीजिए ओडिशा में विकास के नाम पर जीरो काम हुआ है. राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने आगे कहा कि अगर ओडिशा का विकास करना है तो संस्थाओं को मजबूत बनाना पड़ेगा.

Tags: Aam aadmi party, AAP, Rajya sabha, Rajya Sabha MP

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *