Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर सहमति बनती दिख रही है. दिल्ली में 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस और आप के दिल्ली गठबंधन के फॉर्मूले में आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली से चुनाव लड़ सकती है. वहीं, कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कल यानी शनिवार को आप कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान हो सकता है. इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के घर कुछ देर पहले गठबंधन को लेकर हुई बैठक हुई है. जल्द औपचारिक घोषणा हो सकती है.