मुंबई. आमिर खान ने साल 2022 में आई फ्लॉप मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद फिल्मों से कुछ टाइम का ब्रेक ले लिया था. अब एक बार फिर आमिर ने अपने काम की शुरुआत कर दी है. हाल ही आमिर ने सनी देओल के साथ हाथ मिलाया है, जिसके तहत फिल्म ‘लाहौर 1947’ का निर्माण होगा. वहीं, अब आमिर ने अपने फैंस को 3 बड़ी न्यूज दी है. आमिर ने न्यूज18 इंडिया के कार्यक्रम ‘अमृत रत्न 2023’ में अपनी आने वाली फिल्म की जानकारी साझा की है. दूसरी तरफ, आमिर ने अपनी बेटी इरा की शादी की डेट भी बता दी है.
‘अमृत रत्न 2023’ के दौरान आमिर ने खुलकर अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की. इस दौरान आमिर से जब फिर से फिल्में करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में उनके 3 बड़े प्रोजेक्ट्स सामने आएंगे. इनमें उनके प्रोडक्शन तले ‘लाहौर 1947’ का निर्माण होगा, जिसे राजकुमार संतोषी निर्देशित करेंगे और इसमें सनी देओल लीड रोल प्ले करेंगे.
सितारे जमीन पर…
आमिर ने इस दौरान बताया कि सनी की फिल्म के अलावा एक फिल्म वे बेटे जुनैद को लेकर बना रहे हैं. यह रोमांटिक ड्राम होगी, जिसकी कहानी बेहद अलग है. इसके अलावा वे एक्टर के तौर पर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘2007 में ‘तारे जमीन पर’ आई थी. अब उसी थीम पर हम यह फिल्म बना रहे हैं, जो उससे 10 कदम आगे होगी. यह फिल्म इमोशनल नहीं होगी यह एंटरटेन करेगी. साथ ही ‘तारे जमीन पर’ में मैंने दर्शील के किरदार को सपोर्ट किया था. लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ में 9 किरदार मुझे सपोर्ट करते नजर आएंगे.’ यह फिल्म दिसम्बर 2024 में रिलीज करने का प्लान है.
शो में आमिर ख़ान ने बताया उनकी कौन कौन सी तीन फ़िल्में आने वाली है, जानिए #News18IndiaAmritRatna @KishoreAjwani pic.twitter.com/yEyZlo3QCW
— News18 India (@News18India) October 10, 2023
इरा और नुपूर की शादी की डेट आई सामने
आमिर के फैंस एक तरफ इस बात से खुश हैं कि वे एक बार फिर फिल्मों में आ रहे हैं. वहीं, उनकी बेटी इरा और नुपूर शिकरे की मैरिज डेट भी सामने आ गई है. आमिर ने ‘अमृत रत्न 2023’ के दौरान बताया कि उनकी बेटी इरा की शादी आगामी 3 जनवरी को होगी.

Ira & Nupur
बता दें इरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपूर ने 18 नवम्बर 2022 को सगाई की थी.
.
Tags: Aamir khan, Entertainment news., Ira Khan, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 09:30 IST