Aaj ka Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है. राशि का स्वामी ग्रह होता है. आज 13 मार्च दिन बुधवार है. ज्योतिष में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन गणेश भगवान की विधिवत पूजा करने से कई सारे लाभ मिलते हैं. आज का दिन किन राशि वालों के लिए अच्छा होने वाला है, किसे सावधानी बरतनी है जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक वालों का हाल.
मेष
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा अच्छा हो सकता है. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के जीवन में सफलता का योग बन रहा.
वृषभ
वृषभ राशि वाले लोगों के लिए बिजनेस में बढ़ोतरी हो सकती है. कार्यक्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना दिख रही है. तैयारी करने वाले जातकों को शुभ सूचना मिल सकती है.
मिथुन
मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है. प्रापर्टी के लिए चल रहे विवादों से आज छुटकारा मिल सकता है. बिजनेस के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं.
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन परेशानियों से भरा हो सकता है. परिवार में किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं. बात- चीत पर ध्यान दें.
सिंह
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभ दिलाने वाला हो सकता है. परिवार के सदस्यों में प्रेम और सहयोग बन सकता है. छोटी- मोटी दिक्कतों से सचेत रहने की जरूरत है.
कन्या
कन्या राशि वाले लोगों को आज के दिन सचेत रहने की जरुरत है. परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद भी हो सकता है. ऐसे में बेवजह बात करने से आपको बचना होगा.
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी मिलाजुला रहने वाला है. समाज में सम्मान बढ़ सकता है. किसी कानूनी मामले में सफलता प्राप्त हो सकती है.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है. कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं. स्वास्थ्य भी अच्छा हो सकता है.
धनु
धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा उतार- चढ़ाव वाला हो सकता है. तैयारी करने वाले छात्रों को निराशा हाथ लग सकती है. परिवार में किसी की तबीयत खराब हो सकती है.
मकर
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है. नौकरी करने वाले जातक का प्रमोशन हो सकता है. आर्थिक मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा परिणाम लेकर आ सकता है. घर परिवार का यश बढ़ेगा. संतान की तरफ से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.
मीन
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा हो सकता है. कोई नया काम आपको कार्यक्षेत्र में मिल सकता है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का योग बन रहा है.
(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें.)