Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार के दिन शिवजी की विशेष रूप से पूजा की जाती है. आज के दिन जहां कर्क और मीन को गुड न्यूज मिलेगी वहीं कुंभ राशि वालों को संभल कर रहना होगा.
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 27 March 2023)
फिजूलखर्च और किसी के साथ विवाद न हो, इसका ध्यान रखें. मित्रों एवं परिवारजनों के साथ मनमुटाव आज हो सकता है. दिन मध्यम फलदायी है.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 27 March 2023)
दिन शुभ फलदायी है. कार्यक्षेत्र में लगन के साथ काम कर पाएंगे. अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से निभा पाएंगे. आर्थिक योजना फलीभूत होगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 27 March 2023)
सेहत का ध्यान रखें. शारीरिक कष्ट, विशेषकर आंखों में पीड़ा हो सकती है. बिना सोचे कोई काम ना करें. हादसे का डर है ध्यान से गाड़ी चलाएं. आय कम और खर्च ज्यादा रहेगा. मानसिक चिंता के कारण मन दुखी होगा.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 27 March 2023)
बहुत लाभकारी दिन है. आय में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ होगा. मित्रों के साथ मुलाकात हो सकती है. बिजनेस में भी मुनाफा होगा. संतान और जीवनसाथी से सुख मिलेगा. चिंता मुक्त रहेंगे और सेहत भी अच्छी रहेगी.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 27 March 2023)
आत्मविश्वास से हर काम पूरा कर लेंगे. बिजनेस में नाम होगा. प्रमोशन के चांस हैं. पैतृक संपत्ति से फायदा होगा. प्रोपर्टी खरीद में ध्यान रखें. कोई सरकारी पैसा मिल सकता है.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 27 March 2023)
दिन बहुत शुभ है. धार्मिक कार्य और यात्रा के लिए समय अच्छा है. मित्रों एवं सम्बंधियों से मुलाकात का फायदा मिलेगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. कोई गुड न्यूज मिल सकती है. भाई बहनों से आर्थिक मदद मिलेगी.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 27 March 2023)
बोलने से पहले संयम बरतें. नियमों का ध्यान रखें. नये रिश्तों से नुकसान हो सकता है. परिवार के साथ दिन गुजारें. आर्थिक परेशानी हो सकती है. ईश्वर की आराधना से मन शांत रहेगा.
वृश्चिक राशिफल (vrishchika Rashifal, 27 March 2023)
समाज में मानसम्मान बढ़ेगा. कहीं घूमने फिरने का मन होगा. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. रोजमर्रा के कामों को खुशी से पूरा करेंगे.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 27 March 2023)
आर्थिक लाभ का दिन है. घर में शांति और आनंद से मन प्रसन्न रखेगा. नौकरी करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा. सहकर्मियों से सहयोग और कार्यसिद्धि से यश मिलेगा. विरोधी परास्त होंगे.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 27 March 2023)
मानसिक रूप से अशांत और असमंजस में होंगे. कोई फैसला करना मुश्किल होगा. तनाव हो सकता है.निराशा का अनुभव हो सकता है. संतान की चिंता रहेगी. बुजुर्गों की तबीयत का ध्यान रखें. शारीरिक रूप से अस्वस्थता रहेगी.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 27 March 2023)
ज्यादा संवेदनशीलता परेशान रहेगी. जिद्दीपन हावी होगा. सार्वजनिक रूप से मानहानि नहीं हो इसके लिये वाद विवाद से बचे और प्रोपर्टी और गाड़ी खरीद में सावधान रहे.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 27 March 2023)
आज का दिन बढ़िया है. विचारों में दृढ़ होंगे और रुके काम पूरे होंगे. दोस्तों या परिजनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. भाई-बहनों से लाभ होगा. मान सम्मान मिलेगा. विरोध परास्त होंगे.