Aadhaar Update: क्या 10 साल पुराना है आपका आधार कार्ड? तो इस डेट तक करा लें अपडेट, ये है प्रोसेस

सत्यम कुमार/भागलपुर. अब आधार के बिना कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेना कितना मुश्किल है ये आपको भी पता है. लेकिन अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना हुआ है तो आपके लिए यह खास जानकारी है. जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका आधार कार्ड रद्द भी हो सकता है. आपका कई काम बाधित हो सकता है. आप किसी सीएसपी बैंक से बायोमेट्रिक के माध्यम से पैसा निकासी जैसे काम भी नहीं कर सकेंगे.

वहीं आधार अपडेट कराने के लिए आधार केन्द्र से लोगों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भी भेजा जा रहा है. स्वंय या किसी भी आधार सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक या डॉक्यूमेंट दोनों में से किसी एक तरह से आधार अपडेट करा सकते हैं. आपको बता दें कि अपने आधार को खुद से भी मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर आधार सेंटर जाकर अपडेट करा सकते हैं.

जानिए क्या है नियम
तिलकामांझी चौक समीप सुरखीकल रोड स्थित आधार सेवा केन्द्र में कार्यरत राजीव कुमार ने बताया कि नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है. जबकि आधार अपडेट के लिए 50 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति आधार नाम, पता और फोटो बदलना चाहते है तो इसके लिए 100 रुपए निर्धारित किया गया है. बताया कि आधार में नाम और जन्म तिथि एक बार ही बदला जाता है. अगर दोबारा बदलवाना चाहते है तो लीमिट क्रॉस के तहत बदला जाता है. इसमेंं लंबी प्रक्रिया होती है.

ऑनलाइन भी है ये सुविधा
माई आधार यूआईडीएआई पोर्टल के जरिए यह सेवा मुफ्त मेंअपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कर सकते हैं. ऑनलाइन ही आधार को अपडेट कर सकते हैं. माय आधार यूआईडीएआई पोर्टल के जरिए यह सेवा मुफ्त में दी जा रही है. अपडेट के लिए माय आधार पोर्टल को लॉगइन करें, अपना नाम, जेंडर, जन्म तिथि, पता और अन्य जानकारियां दर्ज करें. इसके बाद लॉग इन करेंगे. तब आपको अपडेट आधार ऑनलाइन का चयन करना होगा. इसके बाद ऑप्शन को चयन कर अपडेट आधार पर क्लिक करेंगे. स्कैन की हुई कॉपी को डाउनलोड कर पूरा ब्योरा दर्ज करें. इसके बाद सबमिट कर दें.

14 सितम्बर है सीमित समय
जिन लोगों ने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाये हैं, वो अपना आधार अपडेट करा लें. इसके लिए 14 सितंबर तक अंतिम तिथि तय की गई है. इसके के लिए मोबाइल पर मैसेज भी भेजा जा रहा है. जिन लोगों का आधार अपडेट नहीं होगा उनके आधार कार्ड को निरस्त माना जाएगा.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *