राहुल दवे/इंदौर: मार्च माह के दूसरे सप्ताह में मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. आमतौर पर जहां इस समय गर्मी की शुरुआत हो जाती है और सूर्य की तपन महसूस होने लगती है, वहीं इस बार मौसम कुछ अलग ही है. अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी हुई.
सिवनी में गिरे ओले
पिछले 24 घंटे के दौरान सिवनी में 14.3, बालाघाट में 9.8, सिवनी में 6.6, मलाजखंड में 5.6, छिंदवाड़ा में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई. वहीं सिवनी में ओले भी गिरे. इससे मौसम में ठंडक बनी हुई है.
इन जिलों में बारिश
बैतूल और जबलपुर में वर्षा हुई. इस दौरान बैतूल में ओले भी गिरे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 24 घंटे में जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है.
गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी
अनूपपुर, डिंडोरी, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिले में ओले गिरने भी आशंका है. राजधानी में भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.
इसलिए बदल रहा मौसम
मौसम बदलने को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि वर्तमान में पश्चिमी विदर्भ से लेकर मराठवाड़ा एवं कर्नाटक होते हुए उत्तरी केरल तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से नमी आ रही है.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात
इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र चक्रवात बना हुआ है. उसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से भी काफी नमी आ रही है और इसी कारण से मार्च माह में भी कहीं-कहीं पर बारिश हो रही है.
दो दिन तक बदलाव
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम में परिवर्तन का असर दो दिनों तक देखने को मिलेगा. इसके बाद फिर गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा. दो दिनों तक पूर्वी मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट होगी, जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी.
.
Tags: Indore news, Local18, MP weather, Rain alert
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 10:15 IST