जोमैटो को ₹8.57 करोड़ का GST नोटिस मिला: रिलायंस का मार्केट-कैप ₹81,763 करोड़ गिरा, टैक्स-छूट के लिए 31 मार्च तक PPF में करें निवेश

  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Zomato Receives GST Notice Of ₹8.57 Crore

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर जोमैटो से जुड़ी रही। जोमैटो को 8.57 करोड़ रुपए से ज्यादा का GST ऑर्डर मिला है। गुजरात स्टेट टैक्स के डेप्युटी कमिश्नर ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के संबंध में कंपनी को यह ऑर्डर जारी किया है। वहीं मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पिछले हफ्ते ₹81,763 करोड़ गिरा है। देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यूएशन में इस दौरान कंबाइन रूप से ₹2,23,660 करोड़ की गिरावट आई।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार (18 मार्च) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड के IPO का आज आखिरी दिन है।
  • इनफिनिक्स नोट 40 5G सीरीज की भारत में लॉन्च होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. जोमैटो को ₹8.57 करोड़ का GST नोटिस मिला: गुजरात के टैक्स डिपार्टमेंट ने की डिमांड, कंपनी का मार्केट कैप ₹1.39 लाख करोड़

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को 8.57 करोड़ रुपए से ज्यादा का GST ऑर्डर मिला है। गुजरात स्टेट टैक्स के डेप्युटी कमिश्नर ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के संबंध में कंपनी को यह ऑर्डर जारी किया है। जोमैटो ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि ऑर्डर में कंपनी से 4,11,68,604 रुपए के GST का पेमेंट करने को कहा गया है।

इसके साथ 4,04,42,232 रुपए का ब्याज और 41,66,860 रुपए का जुर्माना भरने को भी कहा गया है। टोटल यह अमाउंट 8,57,77,696 रुपए होता है। यह आदेश GST रिटर्न्स और अकाउंट्स के ऑडिट के बाद आया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. रिलायंस का मार्केट-कैप ₹81,763 करोड़ गिरा: पिछले हफ्ते टॉप-10 में 5 कंपनियों की वैल्यू 2.23 लाख करोड़ गिरी; TCS की वैल्यू ₹38,858 करोड़ बढ़ी

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पिछले हफ्ते ₹81,763 करोड़ गिरा है। अब कंपनी का मार्केट कैप ₹19.20 लाख करोड़ रह गया है। एक हफ्ते पहले यह ₹20.01 लाख करोड़ था।

देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यूएशन में इस दौरान कंबाइन रूप से ₹2,23,660 करोड़ की गिरावट आई। रिलायंस के अलावा लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मार्केट के टॉप-3 लूजर रहे हैं। इनकी वैल्यू 63,629 करोड़ रुपए और 50,112 करोड़ रुपए घटी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. मदर डेयरी दो नए प्रोसेसिंग प्लांट बनाएगी: ₹650 करोड़ खर्च करेगी, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी इन्वेस्टमेंट कर रही कंपनी

दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में प्रमुख दूध सप्लायर मदर डेयरी दो और नए प्लांट्स बनाने के लिए करीब ₹650 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने जा रही है। नए प्लांट में कंपनी दूध और फलों को प्रोसेस करेगी।

कंपनी इससे बढ़ती मार्केट डिमांड को पूरा करेगी। इसके अलावा मदर डेयरी अपनी मौजूदा प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए ₹100 करोड़ और इन्वेस्ट करेगी। न्यूज एजेंसी PTI ने इस बात की जानकारी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

टैक्स-छूट के लिए 31 मार्च तक PPF में करें निवेश: इस पर मिल रहा 7.1% ब्याज, यहां जानें इससे जुड़ी 7 खास बातें

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट करने के लिए अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है। आपको 31 मार्च 2024 तक ये काम करना है। अगर आप सेफ इन्वेस्टमेंट के साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

PPF अकाउंट पर इस समय 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा PPF अकाउंट पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है। हम आपको PPF की ऐसी ही 7 खास बातों के बारे में बता रहे हैं। ताकि आप भी इस स्कीम में निवेश करके लाभ कमा सकें।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल रविवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *