दिल्ली में दरियागंज-आईटीओ मार्ग पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और कई वाहनों को टक्कर मारने के आरोप में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिसकर्मी ने जिन वाहनों को टक्कर मारी उनमें से एक के चालक रमेश ने अपने बयान में बताया कि उसकी गाड़ी को मोहित नाम के एक व्यक्ति ने अपनी कार से टक्कर मार दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि एक कार ने एक टैक्सी को टक्कर मारी है।
हमारी टीम मौके पर पहुंची, जहां हमें टैक्सी का चालक रमेश मिला। रमेश से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि मोहित नाम के दूसरे वाहन चालक ने उसकी टैक्सी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मामूली नुकसान हुआ है लेकिन वह पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहता।
अधिकारी ने बताया कि मोहित दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।
अधिकारी ने बताया, आरोपी चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।
सूत्रों के मुताबिक, मारुति सुजुकी बलेनो कार चला रहे पुलिसकर्मी ने शनिवार देर रात करीब दो बजे कम से कम तीन अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी थी।
टैक्सी चालक ने पुलिस को बताया कि वह एक यात्री को लेकर दरियागंज से आईटीओ की ओर जा रहा था कि तभी एक बलेनो कार ने उसकी टैक्सी को टक्कर मार दी।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और अगर कोई दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।