WPL 2024 Final: RCB या DC कौन बनेगा पहली बार चैंपियन, आज होगा फैसला, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

इस बार दिल्ली की टीम शानदार फॉर्म में है और आठ मैचों में 12 अंक लेकर पांच टीमों की लीग में शीर्ष पर है. कप्तान मेग लानिंग ने आगे बढ़कर टीम की अगुवाई की है और उन्होंने आठ पारियों में 308 रन बनाये हैं. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला मारियाने काप और आस्ट्रेलिया की बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन ने 11 – 11 विकेट लिये हैं. बैंगलोर को फाइनल में इस खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरुरत होगी.  इस सत्र में दिल्ली को दो बार ही पराजय का सामना करना पड़ा जब उसे मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स ने हराया.

बात अगर दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड की करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर के खिलाफ अब तक खेले गए चारों मुकाबले उसने जीते हैं. लेकिन फाइनल में पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा. दिल्ली को लानिंग और शेफाली वर्मा से अच्छी शुरूआत मिलने की उम्मीद होगी. जेमिमा रौड्रिग्स भी मध्यक्रम में फॉर्म में है लेकिन हरफनमौला एलिसे कैप्सी और काप से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

मुंबई के खिलाफ पैरी का हरफनमौला प्रदर्शन नहीं होता तो आरसीबी नहीं जीत पाती. पहले उन्होंने 50 गेंद में 66 रन बनाये और फिर एक विकेट भी लिया. उन्हें हालांकि कप्तान स्मृति मंधाना, सोफी डेवाइन, रिचा घोष और सोफी मोलिनू से और सहयोगी की उम्मीद होगी.  आरसीबी के गेंदबाजों खासकर रेणुका सिंह, श्रेयांका पाटिल और जॉजिया वेयरहेम को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एस मेघना/दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि/तितास साधु

यह भी पढ़ें: आयरलैंड के बल्लेबाज का T20I में World Record, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

यह भी पढ़ें: “धोनी ने मुझे जो दिया…” अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *