पटाखा फैक्ट्री में धमाके से मचा हड़कंप, एक मजदूर की मौके पर ही मौत

रायबरेली. यूपी के रायबरेली में एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार दोपहर धमाका हो गया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, घटना की खबर लगते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रायबरेली में पटाखा बनाने के लाइसेंसी कारखाने में धमाका हुआ है. धमाके में 19 वर्षीय वीरेंद्र कुमार शर्मा की मौत हुई है, जबकि पंद्रह वर्षीय शिवम उर्फ छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया है. छोटू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

उधार नहीं चुकाना युवक को पड़ा महंगा, पत्नी से सपा नेता ने जबरन रचाई शादी, बच्चे की बात सुनकर सन्न रह गई पुलिस

भयंकर धमाके से मचा हड़कंप
हादसा महाराजगंज थाना इलाके के पहरेमऊ गांव का है. यहाँ के रहने वाले लाल मोहम्मद का पटाखे बनाने का लाइसेंसी कारखाना है. इसी कारखाने में सुबह आपस में चचेरे भाई वीरेंद्र और शिवम काम करने पहुंचे थे. उसी दौरान अज्ञात तरीके से बारूद में चिंगारी पहुंच गई. जिससे भयंकर धमाका हो गया. धमाके में वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम को गंभीर हालत में सीएचसी महाराजगंज ले जाया गया.

UP News: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से मचा हड़कंप, एक मजदूर की मौके पर ही मौत, एक गंभीर रूप से घायल

एक युवक की मौत
घटना की जानकारी लगते ही गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने तत्काल पहुंच कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की हादसे मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

Tags: Rae Bareli, Rae Bareli News, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *