प्रतापगढ़5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/03/17/e13089bd-af53-40bd-84d0-a3bbc723742e_1710638543965.jpg)
कोर्ट ने युवक की पीटकर हत्या के मामले में आरोप सिद्ध होने पर आठ दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। साथ ही प्रत्येक को आठ-आठ हजार का अर्थदंड से दंडित किया। रामतूल मिश्र के अनुसार गांव के राम प्यारे वर्मा से जमीन को लेकर रंजिश थी। कुछ दिन पहले ही उसने गांव के राम किशोर से जमीन का बैनामा लिया था। इससे राम प्यारे वर्मा रंजिश रखते थे। 18 नवंबर 2006 को रामतूल का बेटा कृष्णकांत बैनामा वाले खेत में पानी भर कर घर लौट रहा था।
प्रतापगढ़ अपर सत्र न्यायाधीश नंद प्रताप ओझा की कोर्ट ने