आगरा. आगरा की जीआरपी पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. जीआरपी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, और और उनके पास से लगभग 40 किलो चांदी और 29.29 लाख रुपये बरामद किए हैं. मुखबिर द्वारा आगरा कैंट की जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक एमपी और छत्तीसगढ़ से अवैध तरीके से चांदी लेकर आगरा आ रहे हैं. जीआरपी पुलिस ने चेकिंग की शुरुआत की. चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को पुलिस ने जब पकड़ा तो उनके पास से लगभग 40 किलो चांदी और 29.29 लाख रुपये नगद बरामद किए है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एमपी और छत्तीसगढ़ से बिना बिल के चांदी लाते थे और उनको आगरा समेत आसपास के जिलों में महंगे दामों में बेचने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इस पूरे मामले की शिकायत इनकम टैक्स की टीम और जीएसटी विभाग से भी की है.
आदित्य लांगेह, आगरा जीआरपी एसपी ने बताया, ‘हमारे विभाग के सर्विलांस और एसएचओ की टीम हमेशा सतर्क रहती है. इसी क्रम में कल रात को चेकिंग हो रही थी. चेकिंग के अभियान में दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया. इसकी सूचना हमारे मुखबिरों के द्वारा पहले भी दी गई थी. जब इन दो व्यक्तियों को रोका गया तो इनके पास से 29.29 लाख रुपये और 40 किलो चांदी बरामद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है. माल को बरामद करने के बाद इनकम टैक्स विभाग और स्टेट जीएसटी टीम को सूचना दी गई. पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है.’
आगरा जीआरपी एसपी ने आगे बताया, ‘पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से चांदी लाते थे और यहां के स्थानीय कारीगरों को बेचते थे. चांदी को गलाकर जो जेवरात बनाए जाते थे, उनकी सप्लाई यूपी, दिल्ली तथा अन्य शहरों में की जाती है. इनके गोरखधंधे में कई छोटे कारीगर शामिल हैं. अग्रिम कार्रवाई जीएसटी विभाग द्वारा की जाएगी.’
.
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 15:34 IST