
इंडिगो की फ्लाइट (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : PTI
विस्तार
परिवार के साथ होली मनाने की चाहत ने हवाई सफर को महंगा कर दिया है। सामान्य दिनों में 55 सौ से सात हजार रुपये में होने वाली बुकिंग अलग-अलग तिथि में 15 से 20 हजार रुपये तक जा पहुंची है। 80 फीसदी बुकिंग होने से होली पर टिकट मिलने में लोगों को मुश्किल भी हो सकती है।
एयरलाइंस प्रतिनिधि के मुताबिक ऑनलाइन उपलब्ध दरों के अनुसार मुंबई और बंगलूरू से 21 से 24 मार्च के बीच बरेली आने के लिए किराये में दो से तीन गुना तक बढ़ोत्तरी हो चुकी है। हालांकि, इन्हीं दिनों में बरेली से मुंबई और बंगलूरू जाने के लिए किराया सामान्य दिनों के बराबर ही है।
होली के बाद 26, 27 मार्च से वापसी का दौर शुरू होगा, जो कि 31 तक चलेगा। तब बरेली से मुंबई और बंगलूरू का सफर महंगा होगा। प्रतिनिधि के मुताबिक किराये में मांग के अनुसार उतार-चढ़ाव होता है। इसलिए वर्तमान दरों में आने वाले दिनों में और बढ़त की संभावना है। इसके बावजूद भी लोग धड़ाधड़ टिकट बुक करा रहे हैं।