Patna:
बिहार में आज नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके बाद कैबिनेट में 108 एजेंडों पर मुहर लगी. सरकार ने राजगीर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू करने की मंजूरी दी. वहीं, भागलपुर एयरपोर्ट का जीर्णोधार करने का फैसला किया. इसके अलावा सरकार ने कई अहम परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है. राज्य में कई अटके प्रोजेक्टों को भी सरकार ने स्वीकृति दे दी है. बता दें कि 27 फरवरी को जब कैबिनेट की बैठक हुई थी उस समय बिहार विधानसभा का बजट सच चल रहा था. बजट सत्र के बाद नीतीश सरकार की यह पहली कैबिनेट की बैठक है और इस पर सब की नजर टिकी हुई थी.
जानें बिहार में क्या होगा बदलाव ? यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ…