बाइक से करतब दिखाने के शौकीन… यहां हो रहा स्टंट शो, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

शशिकांत ओझा/पलामू. आज के समय में चैलेंजिंग काम किसे नहीं पसंद. हर युवाओं को एडवेंचर का अलग भूत सवार है. वहीं बाइक से स्टंट की बात आती है तो युवा इसमें बेहद दिलचस्पी लेते है. अगर आप भी स्टंट के शौक रखते हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि आपके शहर में पहली बार स्टंट शो होने वाला है. इस रिपोर्ट में जानें कहां हो रहा स्टंट शो और आप कैसे इसमें शामिल हो सकते हैं.

झारखंड की राजधानी रांची से 165 किलोमीटर दूर पलामू जिले में इस साल पहली बार स्टंट शो होने वाला है. जहां चैलेंजिंग शो के साथ स्टंट क्लास का भी आयोजन होगा. आयोजक अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह आयोजन पल्सर मैनिया 2.0 की ओर से किया जा रहा है. जिसमें स्टंट शो, स्टंट स्कूल और चैलेंजिंग शो का आयोजन होगा. इसके लिए देश और विदेश से 5 से बाइक राइडर पलामू आएंगे और तरह तरह के स्टंट दिखाएंगे. इसके अलावा अगर कोई इस शो में भाग लेना चाहता है तो भाग भी ले सकता है. जहां उन्हें पुरस्कार भी मिलेगा.

16 मार्च को होगा शो
इस शो का मुख्य उद्देश्य बजाज के सभी बाइक की पावर परफोर्मेंस के लिए किया जायेगा. वहीं युवाओं को जिनका रुझान बाइक के प्रति बढ़ा है, उन्हें स्टंट देखने और करने का मौका मिलेगा. जैसा की हम जानते हैं पलामू में कहीं स्टंट क्लास नहीं चलती. ऐसे में उन्हें निशुल्क स्टंट सीखने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह शो 16 मार्च को पलामू जिले में होगा. जिसका आयोजन कोयल नदी समीप शिवाजी मैदान में किया जायेगा. यह आयोजन दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक किया जायेगा. इस शो लोग डायरेक्ट एंट्री ले सकते हैं. वहीं चैलेंजिंग स्टंट शो में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस शो में 2000 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. वहीं पहले 100 रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को वी आई पी एंट्री मिलगी.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए लोग रांची रोड स्थित, जे पी एस बजाज में आ सकते हैं. इसके साथ साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए बजाज पल्सर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं. चैलेंजिंग शो में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार मिलेगा.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *