होली में आना है बिहार तो पकड़े ये 21 स्पेशल ट्रेन….यहां देखें पूरी लिस्ट

सच्चिदानंद, पटना. होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इनमें से 21 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में जारी कर दी गई है. इसी क्रम में जबलपुर, भोपाल, इंदौर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और उधना से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने और गुजरने वाली और 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

यह रही पटना से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी सं. 01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल जबलपुर से 19 और 26 मार्च को 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 20 और 27 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 01663 रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल रानी कमलापति से 18, 23 और 27 मार्च को 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल दानापुर से 19, 24 और 28 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 09817 सोगरिका (कोटा)-दानापुर होली स्पेशल सोगरिका से 17, 21 और 25 मार्च को 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09818 दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल दानापुर से 18, 22 और 26 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे सोगरिका पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 04811 जोधपुर के भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल भगत की कोठी से 20 और 27 मार्च को 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल दानापुर से 21 एवं 28 मार्च को 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 20 और 27 मार्च (बुधवार) को 20.35 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 22.25 बजे पटना जं. रूकते हुए शुक्रवार को 03.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 22 एवं 29 मार्च (शुक्रवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे पटना जं. रूकते हुए शनिवार को 19.45 बजे उधना पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 09013 उधना-मालदा टाउन स्पेशल उधना से 21 एवं 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 23.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना जं. रूकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. गाड़ी सं. 09014 मालदा टाउन-उधना स्पेशल मालदा टाउन से 24 एवं 31 मार्च, 2024 (रविवार) को 09.05 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना जं. रूकते हुए सोमवार को 23.55 बजे उधना पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Holi, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *