नई दिल्ली:
1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई और किरण राव द्वारा डायरेक्ट की गई लापता लेडीज को केवल दर्शकों का ही नहीं बल्कि सेलेब्स की भी सराहना मिल रही है. इसी कड़ी में अब सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने लापता लेडीज का रिव्यू किया और किरण राव के साथ काम करने की इच्छा जताई. लेकिन इन सब में उनसे एक बड़ी गलती हो गई. आइए आपको बताते हैं पूरा माजरा क्या है….
यह भी पढ़ें
दरअसल, सलमान खान ने हाल ही में आमिर खान और किरण राव की लापता लेडीज का रिव्यू करते हुए एक्स यानी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, अभी किरण राव की लापता लेडीज देखी. वाह वाह किरण. मुझे यह फिल्म काफी पसंद आई और मेरे पिता को भी. बधाई हो बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने के लिए. बेहतरीन. कब काम करोगी मेरे साथ.”
Just saw Kiran Rao’s Laapataa Ladies. Wah wah Kiran. I really enjoyed it n so did my father. Congrats on your debut as a director, superb job. Kab kaam karogi mere saath ?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 13, 2024
इस ट्वीट को शेयर करते ही लोगों ने उन्हें सही करते हुए बताया कि किरण राव ने 2010 में डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, डेब्यू किरण राव का धोबी घाट थी सर. इसके अलावा एक यूजर ने उनके धोबी घाट के प्रीमियर को अटैंड करने की खबर को शेयर करते हुए लिखा, भाई आप ने डायरेक्टोरियल डेब्यू का 14 साल पहले फंक्शन अटैंड किया था.
बता दें, सलमान खान से पहले शबना आजमी और अनुराग कश्यप ने भी लापता लेडीज की तारीफ की थी. फिल्म की बात करें तो लापता लेडीज में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आ रहे हैं.