04
भूवैज्ञानिकों ने एक अनुमान लगाया है, जिसके मुताबिक पृथ्वी का लगभग 19% भाग बंजर है, जबकि 10% भाग को ग्लेशियरों ने ढंका हुआ है. इसके अलावा कई ऐसे हिस्से भी हैं, जहां पर रेत के टीले, रेगिस्तान, चट्टानी भूमि और शुष्क नमक वाले क्षेत्र शामिल हैं. वहीं, दुनिया में कुल रहने योग्य जगह का लगभग 38% भाग जंगलों से घिरा है. यह पृथ्वी की कुल भूमि के 26% के बराबर है.