राधिका कोडवानी/इंदौर. होली को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. होली इस साल 25 मार्च को है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है. खासकर उन लोगों में जो अपने शहर या गांव से बाहर रहकर पढ़ाई या काम करते हैं.
त्योहार मनाने के लिए अब सभी को घर लौटना है. होली से पहले 24 मार्च, रविवार को होलिका दहन है. 23 को शनिवार है. ऐसे में घर लौटने का क्रम शुक्रवार यानी 22 मार्च या इससे पहले ही शुरू हो जाएगा. ऐसे में लोगों की सहूलियत के लिए इंदौर से बिहार की ओर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
बिहार के लिए इंदौर से ट्रेनें
18 और 20 मार्च को इंदौर से पटना जाने वाली इंदौर पटना एक्सप्रेस (19313), 23 मार्च को इंदौर से पटना जाने वाली इंदौर पटना एक्सप्रेस (19321), इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (19305) और राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (19313) भी इंदौर से पटना जंक्शन के बीच चलती है. इसके अलावा, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, इंदौर से हाजीपुर के बीच चलने वाली ट्रेन दानापुर-कामाख्या एक्सप्रेस और साबरमती एक्सप्रेस भी है.
पटना तक चार फेरे लगाएगी स्पेशल ट्रेन
महू-इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 18 और 22 मार्च व 5 और 12 अप्रैल को महू से सुबह 4.05 बजे चलकर 4.29 बजे इंदौर आएगी. सुबह 4.34 बजे इंदौर से निकलेगी, फिर अगले दिन शनिवार सुबह 3.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना से शनिवार सुबह 6 बजे यह ट्रेन चलेगी और रविवार सुबह 6.20 बजे इंदौर और सुबह सात बजे महू आएगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, सतना, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा होते हुए पटना तक का सफर तय करेगी. ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के आठ, थर्ड एसी श्रेणी के छह, सेकंड एसी के दो और सामान्य श्रेणी के तीन कोच समेत कुल 22 एलएचबी कोच होंगे.
.
Tags: Holi Special Trains, Indore news, Local18, Train news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 15:59 IST