खजुराहो से दिल्ली 8 घंटे में, जानें नई वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल

भोपाल. मध्य प्रदेश के खजुराहो से दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. खजुराहो-दिल्ली रूट पर एक नया वंदे भारत ट्रेन चलाया जा रहा है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साथ 10 नए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसी में खजुराहो से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. पीएम मोदी ने 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

अब मध्य प्रदेश में कुल 4 वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. नई वंदे भारत ट्रेन के कुल 5 स्टॉपेज होंगे. इसमें खजुराहो, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर और टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन शामिल हैं. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 667 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

जानें क्या है ट्रेन का शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 22470 निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन से निकलकर दोपहर 2.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी. फिर वापसी में गाड़ी संख्या 22469 खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2.50 पर खजुराहो से रवाना रात में 11.10 बजे पर दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी.

Vande Bharat Train: खजुराहो से दिल्ली 8 घंटे में, 5 रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज, जानें नई वंदे भारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में मजे से खाना खा रहे थे लोग, अचानक आई ठाय ठाय की आवाज, जान बचाकर भागे लोग, मच गई भगदड़

इस ट्रेन का स्टॉपेज छतरपुर, टिकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, ढोलपुर, आगरा और पलवल पर होगा. यह ट्रेन नई दिल्ली से खजुराहो के बीच 659 किलोमीटर का सफर 8 घंटे और 20 मिनट में पूरा करेगी.

Tags: Bhopal news, Mp news, Vande bharat train

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *