बिहार मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक   

Bihar Board Madarsa Result 2024 DECLARED: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (BSMEB) ने वस्तानिया, फौक्वानिया और मौलवी परीक्षाओं के लिए बिहार मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे मदरसा बोर्ड (Bihar Madarsa Result) की आधिकारिक वेबसाइट bsmebpatna.com के जरिए बिहार मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2024 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://bsmebpatna.com/ के जरिए अपना बिहार मदरसा बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. बीएसएमईबी रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल कोड और रोल नंबर की आवश्यकता होगी. मदरसा रिजल्ट में छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, अंक और योग्यता स्थिति सहित विवरण शामिल होंगे.

बिहार मदरसा बोर्ड 2024 का रिजल्ट अस्थाई है. छात्रों को रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह बाद अपने संबंधित मदरसों से मूल मार्कशीट लेनी होगी. छात्र जो भी अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Bihar Board Madarsa Result 2024 ऐसे करें चेक
बिहार मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsmeb.org पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Bihar Board Madarsa Result 2024 लिखा हो.
अब अपना रोल कोड, रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
बिहार मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Bihar Board Madarsa Result 2024 में लिखा होगा ये विवरण
नाम
माता-पिता का नाम
जन्म की तारीख
विषयों के नाम
विषय कोड
प्रत्येक विषय में कुल अंक
अंक प्राप्त की
रिजल्ट स्टेट्स
टिप्पणी

ये भी पढ़ें…
1.12 लाख सैलरी वाली BSF में नौकरी पाने का मौका, 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी
बिना परीक्षा NIT में नौकरी पाने का शानदार अवसर, बस चाहिए ये योग्यता, बढ़िया है मंथली सैलरी

Tags: Bihar board, Board result

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *