Naresh Goyal ने परिवार को अस्पताल में उनसे मिलने देने की अनुमति मांगी

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने बुधवार को एक विशेष अदालत से अनुरोध किया कि उनके परिवार के सदस्यों को अस्पताल में उनसे मिलने की अनुमति दी जाए, जहां वह कैंसर का इलाज करा रहे हैं।

विशेष न्यायाधीश एम. जी. देशपांडे के समक्ष दायर अपने याचिका में, गोयल ने व्यक्तिगत परिचारक सेवा का लाभ उठाने के लिए भी अदालत की मंजूरी मांगी।
धनशोधन मामले में गिरफ्तार गोयल का यहां एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

पिछले महीने उनके के कैंसर प्रारंभिक चरण और जीवन के लिए खतरा नहीं होने को देखते हुए अदालत ने उन्हें चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।

गोयल को सितंबर 2023 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने उनपर धनशोधन और केनरा बैंक से जेट एयरवेज को मिले 538.62 करोड़ रुपये के ऋण की हेराफेरी का आरोप लगाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *