SC के कुक की बेटी को कानून की पढ़ाई के लिए US की दो यूनिवर्सिटी से मिली स्कॉलरशिप, CJI ने किया सम्मानित

SC के कुक की बेटी को कानून की पढ़ाई के लिए US की दो यूनिवर्सिटी से मिली स्कॉलरशिप, CJI ने किया सम्मानित

चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत कुक की बेटी प्रज्ञा को बधाई और शुभकामनाएं दी.

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के कुक की बेटी ने मिसाल कायम की है, उन्हें कानून की पढ़ाई के लिए अमेरिका की दो विश्वविद्यालयों से स्कॉलरशिप मिली है. इस मौके पर CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने उन्हें सम्मानित किया है. सुप्रीम कोर्ट के कुक की बेटी प्रज्ञा का कोर्ट में स्वागत करते हुए CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि प्रज्ञा ने साबित कर दिया है कि आपके पास कुछ कर गुजरने का जुनून और जीवटता हो तो मंजिल पर पहुंचाने के लिए संसाधन और सुविधाएं मिलती चली जाती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि संसाधनों के अभाव में किसी छात्र की नैसर्गिक प्रतिभा मंजिल तक ना पहुंच पाए.

यह भी पढ़ें

चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत कुक की बेटी प्रज्ञा को बधाई और शुभकामनाएं दी. प्रज्ञा को अमेरिका की यूनिवर्सिटी कानून और न्याय शास्त्र में मास्टर्स की डिग्री में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देने को तैयार हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक जब ये बात CJI चंद्रचूड़ को पता चली तो उन्होंने अपने साथी जजों से इसके बारे में चर्चा की और तय किया कि प्रज्ञा को सम्मानित किया जाए.

इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट परिसर में सीजेआई सहित कई जजों ने हिस्सा लिया. प्रज्ञा ने भावुक होकर कहा कि वो सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगी.

इसे भी पढ़ें- CEC और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ी अर्ज़ी पर जल्द सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *