अमित कुमार /समस्तीपुर. जिले के किसान अब पारंपरिक खेती से हटकर केले की खेती की ओर रुख करने लगे हैं. हालांकि अब सरकार भी केले की खेती करने वाले किसानों को अनुदान देने की योजना लाई है.आपको प्रति हेक्टेयर 62.5 हजार रुपए अनुदान के रूप में दिया जाएगा. वहीं टीशू कल्चर केले के साथ-साथ अब किसान लोकल केला की भी खेती कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को आत्मा विभाग के प्रशिक्षण भी मुहैया कराया जा रहा है.
बड़ी संख्या में किसान इसका प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हैं. समस्तीपुर के सहायक निदेशक उद्यान प्रशांत कुमार ने कहा कि यह योजना बिहार सरकार बागवानी योजना के तहत चल रही है. जो पुराना आवेदन था, उसकी जांच कर सब्सिडी किसानों के बैंक खाते में भेजी जा रही है. नए सेशन की शुरुआत जून जुलाई से होगी. केले की बागवानी के लिए उद्यान विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं विभाग वर्ष 2024-25 में 250 हेक्टेयर में केले की खेती का लक्ष्य रखने का प्रयास कर रहा है. केले की खेती में प्रति हेक्टेयर करीब 1.20 लाख रुपये की लागत आती है. प्रति हेक्टेयर करीब 3 हजार पौध लगते हैं.
प्रति हेक्टेयर लगा सकेंगे इतने पौधे
10 से 15 महीने के इस फसल में यदि तीन हजार पौधे भी तैयार हुए तो प्रति पेड़ से मिलने वाले 250 से 300 रुपये के केले के हिसाब से 7.50 से 8 लाख रुपये का उत्पादन हो सकता है. वहीं, दूसरे व तीसरे वर्ष में केले में पौध आदि नहीं लगाने पड़ेगा. प्रति हेक्टेयर केले की खेती पर आने वाली खर्च पर 62500 अनुदान तय किया गया है. एक हेक्टेयर में रोपे जाने वाले केले के पौधे सहितदवा,उर्वस्क, सिंचाई आदि को लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये की खर्च होते हैं. जबकि अनुदान की प्रथम किस्त 46 हजार 875 रुपया पौधा उपलब्ध करने वाली कंपनी को दी जाती है.
लाभ लेने के लिए कैसे करें आवेदन
सर्वप्रथम अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन में गूगल खोलना होगा. इस साइट पर क्लिक करना होगा https://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/CMHM/OnlineAppCMHM.aspx . इसके बाद आपको एक हॉर्टिकल्चर बिहार का पेज खोलकर सामने आ जाएगा. फिर उसे पर क्लिक करेंगे तो बहुत सारी योजना का नाम आपको दिखने लगेगा. फिर आप मुख्यमंत्री बागवानी योजना पर क्लिक करेंगे. फिर आपसे किसान का प्रकार पूछा जाएगा. अगर आप इंडिविजुअल हैं तो इंडिविजुअल पर क्लिक करें. फिर आपका किसान रजिस्ट्रेशन नंबर मंगा जाएगा.
किसान रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करेंगे तो आपका पूरा फॉर्म भरा हुआ दिखाई देने लगेगा. फिर आपको योजना का नाम पूछा जाएगा. उसमें आप बनाना टिश्यू पर क्लिक करें. नीचे भूमि का खाता खेसरा मांगा जाएगा. खाता खेसरा अंकित करने के बाद आपको जमीन का दस्तावेज मांगा जाएगा दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट कर दें. कुछ दिनों बाद विभाग के पदाधिकारी आपसे खुद संपर्क कर लेंगे.
.
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 15:38 IST