महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने वाले नोटिफिकेशन को चुनावी हथकंडा करार दिया है। उन्होंने कहा कि देश में नया कानून सीएए लाया गया है। वहीं जो हिंदू, सिख, पारसी और जैन जो देश के बाहर डरे हुए हैं, उन्हें हमारे देश में लाया जाएगा।
नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने वाले नोटिफिकेशन को केंद्र सरकार सोमवार 11 मार्च को जारी कर चुकी है। एक तरफ जहां भाजपा समर्थकों के बीच इस फैसले को लेकर खुशी का माहौल है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार इस मामले में केंद्र सरकार की आलोचना करने में जुटा हुआ है।
इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने वाले नोटिफिकेशन को चुनावी हथकंडा करार दिया है। उन्होंने कहा कि देश में नया कानून सीएए लाया गया है। वहीं जो हिंदू, सिख, पारसी और जैन जो देश के बाहर डरे हुए हैं, उन्हें हमारे देश में लाया जाएगा। उन्हें देश में लाना चाहिए मगर अभी जो सरकार नोटिफिकेशन लाई है वो सिर्फ चुनावी हथकंडा है। मैं मुख्यमंत्री था तो दो देश में सीएए और एनआरसी का भूत लाए थे। तब लोगों के मन में डर बैठ गया था। सीएए के खिलाफ भी कोर्ट में कई याचिकाएं है। अबतक कोर्ट का फैसला नहीं आया है मगर सीएए को लेकर केंद्र सरकार नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है।
अन्य न्यूज़