दूदू थाना के प्रभारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि सुनाडिया गांव में आशा देवी (30) ने अपने चार वर्षीय दो जुड़वां बेटे श्रेयांश और शिवांग के साथ पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
राजस्थान के दूदू जिले में एक महिला ने अपने चार वर्षीय दो जुड़वां बच्चों के साथ पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दूदू थाना के प्रभारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि सुनाडिया गांव में आशा देवी (30) ने अपने चार वर्षीय दो जुड़वां बेटे श्रेयांश और शिवांग के साथ पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि महिला का पति मकान निर्माण में लोहे की शटरिंग का काम करता है।
यादव ने बताया कि इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 176 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये है और मामले की जांच उपखंड अधिकारी कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़