नई दिल्ली:
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बुधवार) गुजरात और असम के विकास के लिए तोहफा देंगे. दरअसल, पीएम मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों राज्यों में करीब करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि इस दौरान पीएम मोदी देश भर के युवाओं को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि चुनाव साल में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर राज्य को विकास परियोजनाओं का तोहफा दे रहे हैं. पीएम मोदी हर दिन किसी न किसी राज्य में विकास परियोजनओं का लोकार्पण या शिलान्यास कर रहे हैं.
तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की रखी जाएगी आधारशिला
पीएम मोदी आज जिन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखने जा रहे हैं उनमें धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (DSIR), गुजरात में सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा, असम के मोरीगांव और गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT) सुविधाएं आउटसोर्स की गईं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट किया. मंगलवार को किए गए पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “13 मार्च 2024 , सेमीकंडक्टर का केंद्र बनने के भारत के प्रयासों में एक विशेष दिन. कल ‘इंडियाज़ टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे.”