केट मिडलटन की PHOTO पर विवाद, छेड़छाड़ की आशंका: न्यूज एजेंसियों ने अपने प्लेटफॉर्म से तस्वीर हटाई, यह सर्जरी के बाद सामने आई पहली फोटो

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन की है। जनवरी 2024 में उनकी सर्जरी हुई थी। उन्हें पेट संबंधी दिक्कत थी। - Dainik Bhaskar

तस्वीर प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन की है। जनवरी 2024 में उनकी सर्जरी हुई थी। उन्हें पेट संबंधी दिक्कत थी।

ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटन की जनवरी में पेट की सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद 10 मार्च को उनकी पहली तस्वीर सामने आई। अब इस तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस तस्वीर में कांट-छांट की गई है।

यही वजह है कि ज्यादातर न्यूज एजेंसियों ने इस तस्वीर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है। तस्वीर में केट तीनों बच्चों जॉर्ज, चार्लेट और लुइस के साथ मुस्कुराती नजर आईं। 42 साल की प्रिंसेज ऑफ वेल्स केट मिडलटन को पेट संबंधी दिक्कत थी। उनकी सर्जरी हुई थी और वो दो हफ्ते हॉस्पिटल में रही थीं।

केट मिडलटन की इस तस्वीर पर विवाद हो रहा है।

केट मिडलटन की इस तस्वीर पर विवाद हो रहा है।

काट-छांट किसने की इसकी जानकारी नहीं
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गेटी, रॉयटर्स, एसोसिएटेड प्रेस और AFP समेत कई समाचार एजेंसियों ने अपने प्लेटफॉर्म से केट की तस्वीर हटाई। रॉयटर्स के पिक्टर एडिटर्स का कहना है कि केट की बेटी के कार्डिगन की आस्तीन का हिस्सा ठीक नहीं दिख रहा था। इससे लग रहा है कि फोटो से छेड़छाड़ की गई है। हालांकि ये किसने किया है इसकी जानकारी नहीं मिली है।

प्रिंस विलियम ने खींची थी फोटो
विवाद को लेकर फिलहाल रॉयल फैमिली की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि जिस दिन फोटो रिलीज की गई थी तब रॉयल फैमिली ने बयान में कहा था कि यह फोटो केट के पति प्रिंस विलियम ने विंसडर पैलेस में खींची थी। केट ने अपने X अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था- पिछले दो महीनों से जारी आप लोगों सपोर्ट के लिए धन्यवाद।

केट मिडलटन और प्रिंस विलियम की शादी 2011 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे- प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस चार्लोट और प्रिंस लुइस हैं।

केट मिडलटन और प्रिंस विलियम की शादी 2011 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे- प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस चार्लोट और प्रिंस लुइस हैं।

आरोप- शादी से पहले केट मिडलटन का फर्टिलिटी टेस्ट हुआ
ये पहली बार नहीं है जब केट को लेकर विवाद हुआ हो। पिछले साल एक किताब में दावा किया गया कि प्रिंसेस डायना की बहू केट मिडलटन (प्रिंस विलियम की पत्नी) को शादी के पहले फर्टिलिटी टेस्ट से गुजरना पड़ा था। इसकी वजह यह थी कि वो किसी शाही परिवार से नहीं आतीं।

ब्रिटेन के शाही परिवार के करीबी रहे टॉम क्विन ने गिल्डेड यूथ : एन इंटिमेट हिस्ट्री ऑफ ग्रोइंग अप इन द रॉयल फैमिली नाम की किताब लिखी। इस किताब में एक चैप्टर प्रिंसेस डायना और प्रिंसेस केट मिडलटन पर है। इसमें लेखक ने एक अहम खुलासा किया। इसके मुताबिक- 1981 में जब प्रिंस चार्ल्स और डायना की शादी हुई तो डायना का फर्टिलिटी टेस्ट कराया गया था। केट मिडलटन (प्रिंस विलियम की पत्नी) ने भी शादी से पहले 2011 में यह टेस्ट कराया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *