बिहार के इस विश्वविद्यालय से पढ़े हैं नायब सिंह सैनी, जानें हरियाणा के नए CM का खास कनेक्शन

चंडीगढ़. हरियाणा में पिछले 6 घंटे से जारी सियासी उठापटक और राजनीतिक आपाधापी का पटाक्षेप हो गया है. नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे. उनके नाम पर भाजपा विधायक दल की बैठक में मोहर लग गई है. 53 साल के नायब सिंह सैनी को बीजेपी की विधायक दल में सर्वसम्मति से पार्टी का नेता चुन लिया गया है, जिसके बाद अब उनकी सीएम के तौर पर ताजपोशी होगी.

मंगलवार को शाम में वो हरियाणा के सीएम के पद की शपथ लेंगे. इस बीच हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी का बिहार कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल नायब सिंह सैनी की पढ़ाई बिहार से भी हुई है. हरियाणा के अंबाला जिले के मिजापुर गांव में 25 जनवरी 1970 के जन्मे नायब सिंह सैनी ने बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से भी पढ़ाई की है.

हरियाणा में नायब सिंह सैनी के साथ मंगलवार की शाम ही नई कैबिनेट अपना कार्यभार संभालेगी और इसको लेकर राजभवन में शपथ ग्रहण होना है. हरियाणा के नए सीएम सैनी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. सैनी साल 2014 में नारायण गढ़ विधानसभा से विधायक बने. फिर साल 2016 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे. वो साल 2019 में कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए थे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बनाया था.

बिहार के इस विश्वविद्यालय से पढ़े हैं नायब सिंह सैनी, जानें हरियाणा के नए CM का खास कनेक्शन

नायब सिंह सैनी को संगठन में काम करने का भी अनुभव है. वो 2002 में युवा मोर्चा बीजेपी अंबाला से जिला महामंत्री बने थे. फिर साल 2005 में युवा मोर्चा भाजपा अंबाला में जिला अध्यक्ष पर बने रहे. नायब सिंह सैनी साल 2009 में बीजेपी किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री के पद पर रहे. इसके बाद साल 2012 में बीजेपी अंबाला से जिलाध्य बने.

Tags: Haryana news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *