उधव कृष्ण/पटना. एनआईटी पटना में फिर से एमसीए की पढ़ाई शुरू होने वाली है. इसके अलाव यहां तीन नए कोर्स भी शुरू होंगे. गौरतलब है कि एनआईटी पटना के कैंपस में जगह की कमी के कारण यह कोर्स दो साल से बंद था. अब एनआईटी के नए बिहटा कैंपस में काफी जगह होने के कारण फिर से कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है. एमसीए में कुल 160 सीटों पर नामांकन होगा. इसमें रेगुलर और सेल्फ प्रोग्राम का दोनों कोर्स शामिल है. ऐसे में बिहार और देश के छात्रों को पटना एनआईटी में एमसीए की पढ़ाई शुरू होने से काफी फायदा मिलेगा.
एनआईटी के आधिकारिक वेबसाइट nimcet.in पर एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट नीमसेट 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू है. 20 अप्रैल की शाम पांच बजे तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके बाद फॉर्म के लिए संपादन विंडो 24 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 26 अप्रैल की शाम 5 बजे तक खुलेगा. बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा शनिवार, 8 जून की दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी. एनआईएमसीईटी 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए 11 आईआईटी भाग लेंगे.
इसमें एनआईटी पटना भी शामिल है. बता दें कि ऑल इंडिया लेवल पर एमसीए में दाखिला के लिए नीमसेट का एग्जाम कंडक्ट होगा. इसके मार्क्स के आधार पर पटना एनआईटी में एमसीए कोर्स के लिए छात्रों का दाखिला होगा. यह कोर्स 2 साल का होगा. सेल्फ फाइनांस कोर्स का पूरा फीस लगेगा, जबकि रेगुलर कोर्स में सरकार सब्सिडी देगी.
इस साल जुलाई में शुरू होगा बिहटा कैंपस
एनआईटी में रिसर्च पर फोकस किया गया है. अब शिक्षण के साथ-साथ अनुसंधान के क्षेत्र में भी सभी आगे बढ़ रहे हैं. इसके अतिरिक्त उद्यमिता व स्टार्टअप पर फोकस किया जा रहा है. यहां से पासआउट विद्यार्थियों को ग्रूमिंग व अन्य सुविधाएं देकर यहां उद्यमिता को विकसित किया जाएगा. बिहटा में नया कैंपस इसी साल जुलाई तक शिफ्ट हो जाएगा. इसके बाद वहां आईआईटी, डीएमआई, एमएसएमई के सहयोग से उद्यमिता को बढ़ाया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 13:48 IST