हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 वंदे भारत का उद्घाटन करेंगे.
अब पटना से अयोध्या महज 6 घंटे 10 मिनट में ही पहुंच सकेंगे.
पटना से वाया वाराणसी-अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी ट्रेन.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 85 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस क्रम में पटना-लखनऊ वाया अयोध्या और वाराणसी समेत 10 वंदे भारत को हरी झंडी भी दिखाएंगे. इस बीच पटना-लखनऊ वंदे भारत का रूट और टाइम टेबल भी सामने आ गया है.पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 मार्च से नियमित तौर पर चलेगी.
पूर्व मध्य रेल से मिली जानकारी के अनुसार, पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल इस प्रकार है. पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन से 6.05 बजे खुलकर 6.40 बजे आरा, 7.21 बजे बक्सर, 8.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 9.20 बजे वाराणसी एवं 12.15 बजे अयोध्या धाम जंक्शन. रुकते हुए दोपहर 2.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.
गोमतीनगर-पटना वंदे भारत वापसी में 18 मार्च से (ट्रेन संख्या -22346) गोमतीनगर से शाम 3.20 बजे खुलकर शाम 5.15 बजे अयोध्या धाम जंक्शन, रात 8.00 बजे वाराणसी, रात 8.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., रात 9.54 बजे बक्सर, रात 10.35 बजे आरा रुकते हुए रात 11.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. इस तरह पटना और अयोध्या के बीच रेल यात्रा की दूरी महज 6 घंटे की रह गई है.
बता दें कि आज ही रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी. इस ट्रेन से रांची से वाराणसी महज 6.20 मिनट में ही पहुंचा जा सकेगा.
बता दें कि पटना से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को लेकर पटना रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम आयोजित है. यहां कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, नितिन नवीन, रविशंकर प्रसाद सहित कई नेता मौजूद हैं.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Vande bharat train, Vande Bharat Trains
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 09:51 IST