आपने बनवा ली वंशावली? अगर नहीं तो मंगलवार को पहुंचे यहां, हाथों हाथ होगा काम

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया : जमीन के मालिक को अब अधिकार के साथ जमीन संबंधी कागजात को दुरुस्त रखना होगा. बिहार सरकार जमीन से संबंधित सभी कागजात को दुरुस्त रखने के लिए आदेश जारी किया है. जमींदार के साथ हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार सख्त है. ऐसे में परिवारिक वंशावली बनाने के बाद ही कोई भी अपनी जमीन का दाखिल खारिज करवा पायेंगे. अगर आपकी भी वंशावली नहीं बनी है तो जल्द बनवा लें. इसके लिए पूर्णिया जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों में वंशावली बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया है. लाभार्थी लाभ लेने के लिए मंगलवार को इस शिविर में आ सकते हैं.

मंगलवार को आएं ग्राम कचहरी में
जानकारी देते हुए पूर्णिया जिला के प्रखंड के सरपंच संघ अध्यक्ष अजाऊर रहमान उर्फ पप्पू भाई ने कहा बिहार सरकार के राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को पारिवारिक वंशावली बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की वंशावली आसानी से मुफ्त बन सके. बिहार सरकार की नई व्यवस्था में भूमि की जमाबंदी के बिना रजिस्ट्री होना संभव नहीं हो पाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि मंगलवार को शिविर पंचायत के बुधेलि के ग्राम कचहरी में आयोजित की जाएगी. इस शिविर में सरपंच और पंचायत के राजस्व कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

जन्म से लेकर मृत्यु तक होते हैं 16 संस्कार, क्या आप जानते हैं इनका महत्व, ज्योतिषी से जानें सबकुछ

सुबह से लेकर शाम तक चलेगा ये शिविर
बिहार सरकार के पंचायत के राजस्व कर्मचारी रमेश कुमार कहते हैं कि मंगलवार को सतको दरिया पंचायत के बुधेलि में पारिवारिक वंशावली बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा. वहीं यह शिविर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 3:00 तक चलेगा.

उन्होंने कहा इस दौरान कोई भी भूस्वामी अपने साथ आवश्यक जमीन संबंधित कागजात के साथ बगल के नजदीकी गवाह को अपने साथ लेकर इस परिवारिक वंशावली आयोजन की शिविर में आना होगा. इसके बाद यहां पर मौजूद संबंधित सरपंच एवं राजस्व कर्मचारी सहित अन्य लोगों के द्वारा भूमि का सत्यापन कर उन्हें शपथ पत्र उनके पारिवारिक वंशावली की सूची तैयार कर दे दी जाएगी.

बिहार सरकार के इस फैसले का सभी लोगों ने स्वागत किया है. साथ-साथ इस तरह के फैसले लेने से आने वाले समय में जमीन संबंधित किसी भी तरह का कोई फर्जीवाड़ा ना हो, ताकि इसमें विशेष सुधार होगा. अब से ही सुधार की शुरुआत हो चुकी है.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *