आगरा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपर आयुक्त को ज्ञापन देते बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य
आगरा कॉलेज में चार दिन पहले बने बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य सोमवार को कमिश्नर से मिलने पहुंचे। कमिश्नर की अनुपस्थिति में अपर आय़ुक्त को ज्ञापन सौंपा। बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की। बोर्ड के सदस्यों ने कॉलेज के प्राचार्य की वर्तमान स्थिति के संबंध में बोर्ड ऑफ ट्रस्ट की बैठक के पूर्व कोई अंतिम निर्णय न लेने की भी आवाज उठाई। ज्ञापन के माध्यम से बोर्ड ऑफ ट्रस्ट के सदस्यों ने मंडल आयुक्त से मांग उठाई कि आगरा कॉलेज बोर्ड आफ ट्रस्ट कॉलेज की पेरेंट संस्था है। जिसके 40 सदस्यों को उच्च शिक्षा अनुभाग दो द्वारा नामित किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि आगरा कॉलेज के बोर्ड ऑफ ट्रस्ट द्वारा प्रबंध समिति के ट्रस्ट के सदस्यों में पांच सदस्य नामित किए जाते हैं। शासन द्वारा बोर्ड ऑफ ट्रस्ट नामित किए जाने एवं इसके गठन के उपरांत प्रबंध समिति की बैठक एवं इसके द्वारा लिए गए निर्णय के विधिमान्य होने के लिए ट्रस्ट द्वारा नामित पांच सदस्यों की सहभागिता जरूरी है।
प्राचार्य मामले में करें विचार ज्ञापन के माध्यम से आगरा