मंदिर में शंख बजाओ… तो आती है ऊं की ध्वनि! यहां विराजे हैं 26 मुख, 52 भुजा वाले महादेव

 अनंत कुमार/गुमला. रायडीह प्रखंड के मरदा गांव स्थित महा सदाशिव मंदिर भव्य और अनोखा है. यहां 26 मुख और 52 भुजा वाले महादेव विराजे हैं. ऐसी प्रतिमा बहुत कम ही देखने को मिलती है. यहां काले पत्थरों से निर्मित 84 अन्य देवी-देवताओं की भी मूर्तियां हैं. मंदिर की ऊंचाई लगभग 85 फीट है. महा सदाशिव मंदिर में भगवान शिव का दुर्लभ स्वरूप प्रतिष्ठित है.

मान्यता है कि गुमला के इस मंदिर में भगवान शिव के इस रूप के दर्शन मात्र से ही मनुष्यों के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही परिसर में तरह-तरह के फूल, फल एवं पौधे लगाए गए हैं, जो मंदिर की शोभा को और बढ़ाते हैं. यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मंदिर में जब घंटा-शंख आदि बजाओ तो ‘ऊं’ की ध्वनि सुनाई पड़ती है. इस चमत्कार को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.

शंकराचार्य ने किया था प्रतिष्ठित
महा सदाशिव मंदिर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रोजाना मंदिर का पट सुबह 7:00 बजे से लेकर के दोपहर 2:00 बजे तक एवं दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है. इस मंदिर एवं प्रतिमा का निर्माण विज्ञान सिंह द्वारा कराया गया है, जो उड़ीसा के कारीगरों द्वारा निर्मित है. अपने आप में अद्भुत मंदिर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा 2019 में प्रतिष्ठित किया गया है.

भव्य रूप से मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव
महा सदा शिव मंदिर मरदा संचालन समिति के सचिव जगदीश सिंह ने बताया कि इस वर्ष मंदिर का वार्षिक महोत्सव 11 व 12 मार्च को मनाया जाएगा. 11 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. वार्षिक महोत्सव को पिछले वर्षों की तुलना में और भी शानदार ढंग से मनाया जाएगा. इस वर्ष पहली बार 4 हजार कलश यात्री शामिल होंगे. इसके साथ बैंड ग्रुप, पाइका नृत्य, नगाड़ा, ढाक, शहनाई, ताशा पार्टी, 8 से 10 कीर्तन मंडली, नागपुरी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां भी शामिल होंगी.

बनारस की तर्ज पर गंगा आरती
साथ ही, इस यात्रा में बनारस से आए शंकराचार्य एवं उनके 11 शिष्य, साधु-संत के साथ 51 ध्वजवाहक व हजारों श्रद्धालु रहेंगे. इस वर्ष वार्षिक महोत्सव में लगभग 60-70 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं 11 मार्च की संध्या में बनारस की तर्ज पर महा गंगा आरती का भी आयोजन किया गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कथा वाचन, भंडारा, मेला भी आयोजित होगा.

Tags: Gumla news, Local18, Religion 18, Shiva Temple

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *