सारण. बिहार के छपरा जिले में शान दिखने के लिए पुलिस और अन्य सरकारी कार्यालय का नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. दरअसल छपरा के डीटीओ शंकर शरण ओमी आज खुद ही ऐसे लोगों का चालान काटने सड़क पर उतर गए. कई सरकारी कार्यालय में काम करने का बहाना बनाने वाले लोगों का भी आज एक न चली और उनका भी चालान कट गया.
अजय कुमार नामक पुलिस कार्यालय के कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए इसके बाद में खुद को पुलिस विभाग का बात कर बचने की कोशिश की. लेकिन मीडिया के कैमरे को देखते ही उन्होंने चुप्पी साथ ली और परिवहन विभाग ने ऑन स्पॉट उनका चालान काट दिया. डीटीओ के इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
DTO ने की विशेष अभियान की शुरुआत
दरअसल परिवहन पदाधिकारी ने आज यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की. नगर थाना के सामने इस अभियान के बाद ऐसे वाहन चालक परिवहन विभाग के निशाने पर थे जो बिना हेलमेट घूम रहे थे या अपने गाड़ियों पर अलग-अलग तरह के नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहे थे जबकि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने का प्रावधान हैं.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
ई रिक्शा चलाने वाले कई कम उम्र लड़कों को भी पकड़ा गया जिनसे जमाने की राशि वसूली गई. जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग यातायात नियमों का उल्लंघन न करें क्योंकि हर जगह वाहन जांच अभियान शुरू किया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Saran News
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 13:00 IST