शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में मौसम साफ रहा और अच्छी धूप खिली रही, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. वहीं, अन्य जिलों का भी ऐसा ही हाल रहा. पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में पूरी तरह कमजोर पड़ चुका है, जिस कारण बीते 24 घंटे में कहीं भी बारिश या वज्रपात जैसी स्थिति दर्ज नहीं की गई.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का असर न के बराबर है और बंगाल की खाड़ी में भी किसी तरह का कोई सिस्टम या दबाव नहीं बना है. इस कारण आने वाले 24 घंटे में कहीं भी बारिश या वज्रपात की कोई संभावना नहीं है. ऐसी स्थिति फिलहाल 15 मार्च तक देखी जाएगी.
कैसा रहेगा आज का मौसम
वहीं, मौसम केंद्र के अनुसार आज मौसम पूरी तरह ड्राई और शुष्क रहेगा. किसी तरह का कोई भी वज्रपात या थंडरस्टॉर्म दर्ज नहीं किया जाएगा. वहीं, बारिश के भी कोई आसार नहीं हैं. दोपहर में अच्छी खासी खिली धूप देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा व अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है.
संभावित अधिकतम तापमान
वहीं, आज के संभावित अधिकतम तापमान की बात करें तो देवघर 30 डिग्री, धनबाद 30, दुमका 31, कोडरमा 32, पलामू 33,गढ़वा 33, लोहरदगा 30, बोकारो 32, रामगढ़ 30, हजारीबाग 31, रांची 29, खूंटी 29, गुमला 30 , पूर्वी सिंहभूम 33, सरायकेला 33 ,पश्चिम सिंहभूम 32, सिमडेगा 32, जामताड़ा 30 व गोड्डा 32 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया जा सकता है.
.
Tags: Jharkhand weather News, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 08:17 IST