अयोध्या होते हुए पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल सफल, जानें डिटेल

सच्चिदानंद/पटना. पटना से अयोध्या जाने वाले रामभक्तों के लिए खुशखबरी है. अब केसरिया वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठकर पटना से अयोध्या जा सकते हैं. दरअसल, राजधानी से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक यह ट्रेन चलाई जाएगी, जिसका फाइनल ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है. इस ट्रायल रन में निर्धारित समय से पहले ही यह ट्रेन लखनऊ पहुंच गई.

इधर, केंद्रीय मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह ने कहा कि पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को स्वीकृति मिल गई है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे. लोकल 18 ने 07 मार्च को ही अपनी खबर में यह बता दिया था कि पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत की शुरुआत 12 मार्च को की जाएगी. हालांकि अभी रेलवे की तरफ से आधिकारिक समय सारणी जारी नहीं की गई है.

20 मिनट पहले पहुंची लखनऊ
केसरिया रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से लखनऊ के बीच दौड़ेगी. रेलवे ने इसका पटना से अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक ट्रायल रन किया. ट्रायल के दौरान ही ट्रेन तय समय से 15 मिनट पहले वाराणसी, 12 मिनट पहले अयोध्या और 20 मिनट पहले लखनऊ पहुंची. ट्रायल रन में यह ट्रेन सुबह 6:05 बजे पटना से लखनऊ के लिए रवाना हुई. सुबह 9:30 बजे के स्थान पर 15 मिनट पहले 9:15 बजे ही वाराणसी पहुंच गई. इस दौरान ट्रेन की स्पीड 130 किमी. प्रति घंटे रही. वाराणसी से अयोध्या दोपहर 12:25 बजे पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन 12 मिनट पहले ही दोपहर 12:13 बजे ही अयोध्या पहुंच गई. इस बीच ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 110 किमी प्रति घंटा रही.

यह भी पढ़ें : मौत के बाद मनाते हैं खुशियां, चुपके से रात के अंधेरे में जलाते हैं शव, जानें क्यों ऐसा करते हैं किन्नर

इस समय होगा संचालन
रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल के बाद उसके रेगुलर संचालन का समय सारणी तैयार कर लिया है. ट्रेन हफ्ते में 6 दिन दौड़ेगी. साथ ही प्राइमरी मेंटनेंस रोजाना पटना में होगा. बुधवार को छोड़ हफ्ते में सभी दिन चलेगी.

केसरिया रंग वाली वंदे भारत सुबह 6:05 बजे पटना से खुलेगी और 6:16 बजे दानापुर, 6:43 बजे आरा, 7:23 बजे बक्सर, 8:40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:30 बजे वाराणसी, दोपहर 12:25 बजे अयोध्या होकर दोपहर 2:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में, लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे खुलकर अयोध्या शाम 5:20 बजे, वाराणसी रात 8:15 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 8:50 बजे, बक्सर 9:54 बजे, आरा 10:35 बजे, दानापुर 11:07 बजे और पटना रात 11:45 बजे पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *