Aligarh News: सिपाही संदीप को दी गई सम्मान सहित अंतिम विदाई, गंगा घाट से कांवड़ लेकर लौटते समय हुई मौत

funeral of soldier with honors

मृतक सिपाही संदीप कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


पिसावा क्षेत्र के गांव नगलिया बिजना के माजरा कृपालगढ़ी निवासी यूपी पुलिस के सिपाही की 7 मार्च शाम कांवड़ लेकर लौटते समय गांव बसेरा के समीप चक्कर आने से मौत हो गई थी। 8 मार्च को पुलिस के अधिकारियों व सिपाहियों ने मृतक को सम्मान सहित अंतिम विदाई दी।

संदीप कुमार अनूपशहर के गंगा घाट से कांवड़ लेकर गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव बसेरा पहुंचा तो अचानक चक्कर आने से वह गिर गया। मौजूद अन्य कांवड़ियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

आनन-फानन में परिजन गाड़ी लेकर पास के ही गांव बसेरा पहुंच गए और युवक को उपचार हेतु जट्टारी ले गए। जट्टारी के डाक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वर्ष 2017 में पुलिस में भर्ती हुआ संदीप बागपत में तैनात था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *