पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: शहर की सड़कों पर तय गति सीमा से अधिक गति में फर्राटा भरना अब आम लोगों को भारी पड़ेगा. दिन हो या रात, ओवरस्पीड वाहन 500 मीटर दूर से ही ट्रैफिक पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे. इस बात का पुलिस के पास सुबूत भी होगा कि आपकी गाड़ी तय गति सीमा से कितना अधिक तेज चल रही थी. यह संभव होगा लेजर स्पीड गन से. उत्तर प्रदेश के हर जिले को 31 मार्च स्पीड गन खरीदना होगा. एक लेजर स्पीड गन की खरीद जैम पोर्टल के जरिए की जाएगी.
गौरतलब है कि अभी तक ओवरस्पीड वाहनों के स्पीड का अंदाजा लगाना कठिन था .ओवरस्पीड वाहन पकड़े जाने पर चालक पुलिस से उलझ जाते थे कि गाड़ी की रफ्तार तेज नहीं थी. ट्रैफिक पुलिस के पास भी कोई साक्ष्य नहीं होता था. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय ने हर जिले में ट्रैफिक पुलिस को लेजर स्पीड गन से लैस करने का निर्णय लिया है. हर जिले को अपने फंड से दो लाख रुपये की कीमत वाली लेजर स्पीड गन खरीदी होगी. अभी लेजर स्पीड गन का प्रयोग कुछ ही जिलों में हो रहा है.
पुलिस के पास होगा सुबूत
मुरादाबाद के एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि 5 लाख के बजट से लेजर गन खरीदा जाएगा. इसके साथ ही अन्य उपकरण भी खरीदे जाएंगे. पहले ओवरस्पीड वाहनों की गति मापना मुश्किल था. पकड़े जाने पर वाहन चालक पुलिस के साथ अभद्रता पर आमादा हो जाते थे, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस के पास लेजर स्पीड गन के जरिए सुबूत होगा.
.
Tags: Local18, Moradabad News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 19:27 IST