गौरव सिंह/भोजपुर. आरा की जनता को रेलवे ने होली गिफ्ट दिया है. रेल मंत्री ने होली स्पेशल ट्रेन (03227/28) की सौगात दी है. यह ट्रेन 20 मार्च से सप्ताह में तीन दिन चलेगी. इस ट्रेन के परिचालन से होली में आरा से दिल्ली और दिल्ली से आरा आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी. दरअसल,आरा से आनंद विहार के लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 03227/28 ट्रेन आरा से दिल्ली के लिए 20 से 29 मार्च और आनंद विहार से आरा के लिए 21 से 30 मार्च तक चलेगी. दोनों ओर से यह ट्रेन पांच-पांच ट्रिप लगाएगी.
सप्ताह में तीन दिन चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन आरा से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार की दोपहर को 3 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी, जो अगली सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी, जो अगली सुबह 4 बजे आरा पहुंचेगी. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के दो और स्लीपर के 14 कोच लगेंगे. इसका किराया मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन का होगा.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
बताया गया कि इस ट्रेन का मेंटेनेंस आरा कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ही होगा. रूट में यह ट्रेन बिहिया, डुमरांव, बक्सर, गहमर, दिलदारनगर, डीडीयू, प्रयागराज और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी. मालूम हो कि फेस्टिवल स्पेशल आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन दीपावली में भी हुआ था. इसके बाद से दिल्ली के लिए नियमित रूप से सीधी सुपरफास्ट ट्रेन की मांग लगातार की जा रही है.
बिहार में वंशावली बनाने के नियम में हुआ बदलाव, सरपंच को मिला यह अधिकार, बनवाने से पहले पढ़ें नियम
सांसद आरके सिंह ने भी यात्रियों की मांग पर रेल मंत्री से इसे नियमित करने की मांग की है. अगर यह ट्रेन नियमित हो जाती है, तो इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. दूसरी ओर,आरा जंक्शन रेल फैन क्लब और अन्य यात्री संगठनों ने भी एक बार फिर नई दिल्ली के लिए नियमित सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की है.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Indian Railways, Local18
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 13:21 IST