रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में राहुल गांधी, भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू का नाम शामिल है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐला किया है. जांजगीर से शिवकुमार डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायुपर से विकास उपाध्याय, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू के नाम पर मुहर लग गई है. अब 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि 6 सीटों पर प्रत्यशियों का ऐलान किया गया है. ये मजबूत चेहरे है. लोगों की बीच इनकी पहचान है. भूपेश बघेल के लिए कोई चुनौती नहीं है. उनके लड़ने से पार्टी को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि राजेंद्र साहू भी नया चेहरा हैं. इससे भी पार्टी को फायदा होने वाला है. इस चुनाव में राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. बस्तर सीट पर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी जो तय करेगी वो होगा.
जानें कौन हैं कांग्रेस के खास चेहरे
विकास उपाध्याय (रायपुर लोकसभा)
विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम से विधायक रह चुके हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा के राजेश मूणत से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब कांग्रेस आलाकमान ने उनको लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है.
ताम्रध्वज साहू (महासमुंद लोकसभा)
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. ताम्रध्वज साहू को 2023 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले वे दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं.
राजेन्द्र साहू (दुर्ग लोकसभा)
राजेंद्र साहू को दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है. वे जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रह चुकें हैं. साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी भी माने जाते हैं. पूर्व में स्व. ताराचंद साहू के क्षेत्रीय पार्टी स्वाभिमान मंच से दुर्ग विधायक और महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं. इसके बाद साल 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raipur news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 19:30 IST