अनूप पासवान/कोरबाः- जिले के साथ देशभर में आज हर तरफ महाशिवरात्रि पर्व की धूम है. लोग सुबह से ही मंदिर पहुंचकर भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं कोरबा जिले के दादरखुर्द गांव में एक घर के अंदर काले पीले रंग का सांप घुसने पर शुभ माना जा रहा है. लोग इसे आस्था के रुप में देख रहे हैं, जिसके कारण लोगों ने उसे मारने के बजाए बचाने के लिए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी से सम्पर्क किया.
लोगों ने नहीं ली जान
सूचना मिलने के बाद सर्प मित्र जितेंद्र सारथी सुबह गांव दादरखुर्द पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू किया गया सांप विशेष प्रजाति का सर्प था, जिसे सांपों के राजा अहिराज के नाम से जाना जाता है. यह सांप दुनिया के सबसे विषैले सांपों में से एक है. इसे इंग्लिश में बैंडेड क्रैट के नाम से जाना जाता है. ये सांप, दूसरे छोटे सांपो को अपना शिकार बनाता है.
नोट:- छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की ये पहल, सड़क दुर्घटना में आएगी कमी, जानें क्या होगा बदलाव
ठंड की तलाश में सांप
सर्पमित्र जितेंद्र सारथी ने जिले के सभी आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सांपों का निकलना चालू हो गया है. धूप और गर्मी से बचने के लिए छाव और ठंड की तलाश में सांप भटक कर घरों मे पहुंच जाते हैं. इसलिए सावधान रहें और सतर्क रहें. सांप दिखते ही रेस्क्यू टीम को हेल्प लाइन नंबर 8817534455, 7999622151 पर सूचना दें.
.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 15:02 IST