श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के ‘नेताजी सुभाष डॉक ऑफ केडीएस’ की गोदी संख्या आठ के पुनर्निर्माण और गोदी संख्या सात और आठ के मशीनीकरण को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह को बेहतर बनाने के लिए 800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना को मंजूरी दे दी।
आधिकारिक बयान के अनुसार मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के ‘नेताजी सुभाष डॉक ऑफ केडीएस’ की गोदी संख्या आठ के पुनर्निर्माण और गोदी संख्या सात और आठ के मशीनीकरण को मंजूरी दे दी है।
बयान में कहा गया है कि स्वीकृत परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि परियोजना की अनुमानित लागत 809.18 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़