दीपक पाण्डेय/खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां सफेद सोना का एक कारोबारी किसानों को लगभग 2 करोड़ रुपए की चपत लगाकर फरार हो गया. पता चला कि व्यापारी अखिलेश पटेल ने डेढ़ महीने पहले किसानों का कपास खरीदा था. रुपए देने की बारी आई तो मोबाइल बंद करके फरार हो गया. अब किसानों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल, यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर ग्राम बासवा और बरूद गांव का है. दोनों गांवों सहित अन्य गांवों के लगभग 25 किसानों ने अपनी कपास की उपज सनावद में आरके इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अखिलेश पटेल को बेची थी. व्यापारी ने 15 दिन में रुपए देने का वादा किया था, लेकिन अब व्यापारी फरार है.
बासवा गांव के किसान
किसान नारायण सिंह मंडलोई ने बताया कि उन्होंने व्यापारी अखिलेश को 8 जनवरी 2024 को 1 लाख 90 हजार रुपए में 49 क्विंटल कपास बेचा था. व्यापारी ने 1 लाख दे दिए थे, 90 हजार बाकी है. उन्होंने कहा कि पहले भी उपज बेची थी. तब 3 महीने में रुपए दे दिए थे. किसान बच्चू सिंह पंवार ने बताया कि 7000 के भाव में 85 क्विंटल कपास दिया था. किसान जितेंद्र तोमर ने 4 लाख 88 हजार रुपए का 71 क्विंटल कपास दिया है. किसान भोलू पंवार ने 16 क्विंटल 85 किलो कपास दिया है. 1 लाख 16 हजार रुपए लेना है.
बरूद के किसान
इसी प्रकार ग्राम बरूद के किसान चेतराम मंडलोई ने फरवरी महीने में 61 क्विंटल 15 किलो कपास बेचा है. 4 लाख 31 हजार 107 रुपए लेना है. शंभू मोतीराम ने 137 क्विंटल कीमत 9 लाख 60 हजार रुपए का बेचा है. किसान दशरथ गंगाराम के 5 लाख 65 हजार रुपए बाकी है. तिलोक जोहरा के 2 लाख बाकी हैं. लखन खाटरिया के 16 लाख 32 हजार, रमेश मुछाला के 2 लाख 70 हजार बाकी हैं.
बंद है मोबाइल
बता दें कि व्यापारी ने सभी किसानों को 15 से 20 दिन की अवधि में रुपए देने को कहा था. अपनी कंपनी के टीन नंबर वाले पक्के बिल भी किसानों को दिए हैं. किसानों का कहना है कि जब गोडाउन जाकर देखा तो पता चला व्यापारी फरार है. घर गए तो वहां भी नहीं मिला. मोबाइल पर फोन लगाया तो बंद मिला. पुलिस को आवेदन दिया है.
क्या कहती है पुलिस
सनावद थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि व्यापारी अखिलेश पटेल पहले मंडी में काम करता था. उसके खिलाफ इस तरह का एक प्रकरण वर्ष 2021 में भी दर्ज हुआ था. अभी 7-8 किसानों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन जानकारी मिली है कि व्यापारी ने क्षेत्र के 20 से 25 किसानों का कपास खरीदा है. इसकी कुल राशि लगभग 2 करोड़ रुपए के आसपास है. फिलहाल, किसानों के आवेदन पर जांच की जा रही है.
.
Tags: Local18, Mp farmer, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 10:22 IST