दिल्ली/पटना. दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक गुरुवार की शाम होगी. यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष के साथ होगी. इस बैठक के लिए बिहार के दोनों डिप्टी सीएम आज शाम दिल्ली आ रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी शाम को दिल्ली आएंगे. दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी इस बैठक में शिरकत करने के लिए दोपहर बाद दिल्ली रवाना होंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज आगरा में कार्यक्रम है. सूत्रों के मुताबिक जेपी नोएडा भी शाम तक दिल्ली आ जाएंगे. उसके बाद भाजपा के तीनों केंद्रीय नेताओं के साथ में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में भाजपा कोटे के सीटों पर उम्मीदवारों की चर्चा होगी. पिछली बार भाजपा बिहार में 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ी थी और सभी सीटों पर उसे जीत मिली थी. इस बार भी वह अपने खाते की सीटों पर चर्चा करेगी.
हालांकि इस बैठक में सहयोगी दलों को कैसे एडजस्ट किया जाए, इस पर भी चर्चा हो सकती है. खासतौर से चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान को एक साथ एनडीए में रखना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को भी बीजेपी कौन सी सीट देगी इस पर भी चर्चा हो सकती है. दूसरी तरफ, नीतीश कुमार की एनडीए में एंट्री के बाद से ही इन दलों को परेशानी हो रही है, खास तौर से चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को ज्यादा परेशानी है.
चिराग को लगता है कि उनकी सीटों की संख्या कम न हो जाए वहीं कुशवाहा और मांझी जिन सीटों की मांग कर रहे हैं वह जदयू के खाते में है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी काराकाट और सीतामढ़ी जैसी सीटों की मांग कर रही है जहां पर जदयू के सीटिंग सांसद हैं. दूसरी तरफ मांझी की पार्टी गया सीट मांग रही है जो भी जदयू के कब्जे में है, ऐसे में देखना है बीजेपी कैसे बीच का रास्ता निकलती है. बीजेपी अगर जदयू को इन सीटों के लिए छोड़ने के लिए राजी करती है तो उसके बदले में जदयू को कुछ और सीटें देनी होगी.
यानी सीटों की अदला-बदली हो सकती है लेकिन जेडीयू और बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार की पार्टी की सीटों की संख्या ज्यादा कम नहीं होगी बल्कि लगभग वही होगी जो पिछली बार रही थी. एक से दो सीटों की संख्या घट सकती है. अब अगले दो दिनों तक बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बीजेपी आलाकमान के मंथन से देखते हैं कौन सा फार्मूला निकलता है लेकिन 10 मार्च को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार को लेकर चर्चा होनी है. पहले यह बैठक 8 मार्च को होने वाली थी लेकिन यह बैठक दो दिनों के लिए टल गई है.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Bihar News, NDA
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 13:57 IST